हरिद्वार, 13 अक्तूबर। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बाइक से स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 हजार रूपए कीमत की 6.55 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रानीपुर कोतवाली सुमन नगर सलेमपुर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर एक मोटर साइकिल सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी शुभम पुत्र स्व.रामकुमार निवासी शिव मंदिर के पास गावं कमालपुर वगडोली ननौता थाना ननौता जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल बैद्य इनक्लेव सुमननगर रानीपुर ने बताया कि वह स्मैक सलेमपुर से लेकर आया था और बेचने के लिए हरिद्वार जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र तोमर, कांस्टेबल जयदेव शामिल रहे।


