तनवीर
हरिद्वार, 13 अक्तूबर। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान मोहम्मद जैन मीर के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने सभी युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता प्रदान की और स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। अब नई पीढ़ी भी अन्याय और भेदभाव के ख़िलाफ़ जन अधिकार की आवाज़ बनकर खड़ी हो रही है। संगठन की ताक़त जनता से आती है, और जनता अब जाग चुकी है।
मोहम्मद ज़ैन मीर और समर सक्सेना ने कहा कि अन्याय और भेदभाव के खिलाफ जनता आवाज बन रही जन अधिकार पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ेगे। अन्याय और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के साथ जन समस्यओं को दूर करने के लिए संघर्ष करेंगे। सदस्यता लेने वालों में मोहम्मद ज़ैन मीर, रिहान सिद्दीकी, समर सक्सेना, पीयूष अग्रवाल, हर्षित, सोहन, नदीम, फैज खान, खालिद सिद्दीकी शामिल रहे।


