हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस हाइड्रा मशीन से टकराई, छह घायल,देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस हाइड्रा मशीन से टकराई, छह यात्री घायल, हाईवे पर मचा हड़कंप!

हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार रात चीख-पुकारों से गूंज उठा, जब बढेड़ी राजपूताना के पास उत्तरप्रदेश रोडवेज की बस हाइड्रा मशीन से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाने के थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया।जहां उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *