तनवीर
हरिद्वार, 22 अक्तूबर। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग सकुशल बरामद कर लिया है। 20 अक्तूबर को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति पुलिस को तहरीर देकर 19 अक्तूबर की शाम घर से निकली नाबालिग पुत्री के लापता होने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने सुमन नगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार के नेतृत्व मे कांस्टेबल जयदेव, महेन्द्र तोमर व महिला कांस्टेबल संध्या थापा की पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीसीटी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपी साहिब पुत्र गुलजार निवासी ग्राम गढ न.-1 को काली मंदिर बहादराबाद से धनौरी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकुशल बरामद कर लिया।


