टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर 12 अक्टूबर को यात्री के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आदिम को गिरफ्तार किया । पुलिस मामले में पहले भी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जानकारी के अनुसार वीर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी मेरठ उ0प्र0 ने तहरीर देकर 12 अक्टूबर को हरिद्वार से मेरठ अपने घर जाते हुए शाह टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों पर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। वीर सिंह ने बताया था कि टोल प्लाजा पर टोल के ₹200 देने पर कुछ दूर जाकर जब उसने रसीद देखी तो रसीद फर्जी पाई गई। जिस पर किसी और गाड़ी का नंबर डाला गया था। जब उसने इस बारे में पूछा तो वहां 10 12 लोगों ने उसे पर हमला करते हुए मारपीट की तथा उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अगले दिन दस आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था।

घटना के मुख्य आरोपी आदिम मलिक पुत्र शकील निवासी ग्राम बोंगला बहादराबाद ,उम्र लगभग 30 वर्ष मौके से फरार हो गया था। जिसको मुखबिर की सूचना पर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 चरण सिंह चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- उप निरीक्षक पंकज, थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3- कानि0 वीरेंद्र चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार।
4- कानि0 पंकज थाना बहादराबाद हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *