तनवीर
पुलिस ने किया प्रेमी और उसकी साथी महिला को गिरफ्तार
हरिद्वार, 24 अक्तूबर। थाना श्यामपुर क्षेत्र में ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे खाली प्लॉट में मिली अज्ञात महिला की अधजली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतका के प्रेमी और उसकी साथी महिला को गिरफ्तार किया है। हत्यारों ने उधमसिंह नगर में महिला की हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को श्यामपुर क्षेत्र में लाकर सुनसान जगह पर डीजल डालकर जला दिया था। पुलिस जांच मे हत्या की वजह प्रेम त्रिकोण और रंजिश निकलकर सामने आयी है।
मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रैसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बीती 18 अक्तूबर को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव पडा मिला था। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव बुरी तरह जल गया था। जिससे पहचान नहीं हो पायी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष श्यमापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर खुलासे को निर्देश दिए थे। जांच पड़ताल में लगी पुलिस टीमों ने हाईवे से गुजरने वाले वाहनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक सफेद रंग के कंटेनर ट्रक के संदिग्ध लगने पर एएनपीआर कैमरों से उस वाहन की पहचान की और उधमसिंह नगर पहुंचकर सुराग जुटाए तो पता चला कि सीमा खातून नाम की एक महिला लापता है। पुलिस टीम ने सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 17 अक्तूबर को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी।
एसपी सिटी ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि सीमा खातून सलमान की प्रेमिका थी। जिनके बीच पैसे और संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। सीमा खातून सलमान को अपने साथ रहने के लिए बोलती थी। सीमा खातून ने मुखबिरी कर मेरे बेटे को एनडीपीएस के मामले में जेल भिजवाया था। जिससे वह भी सीमा खातून से रंजिश रखती थी। घटना वाले दिन ट्रक मे सीमा खातून और सलमान के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई। जिस पर गुस्से मे आकर सलमान ने काशीपुर मे ही केवीआर तिराहे के पास हाईवे पर ट्रक के अन्दर चुन्नी से उसका गला दबाया और उसने इस काम मे सलमान की मदद की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सलमान की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बृहष्पतिवार को रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रसियाबड़ के पास कंटेनर समेत सलमान पुत्र घसीटा खां निवासी मझरा लक्ष्मीपुर काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सलमान ने बताया कि सीमा खातून से उसके सम्बन्ध थे। लेकिन वह अब कहीं और शादी करना चाहता था। इस बात से सीमा नाराज रहती थी और उससे लड़ाई झगड़ा कर बार-बार पैसो की मांग करती थी। जिसको लेकर वह काफी परेशान था। 17 अक्तूबर की शाम भी सीमा खातून ने काशीपुर मे ट्रक पर आकर उससे झगड़ा किया तो उसने और उसकी साथी महिला ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को हरिद्वार लाकर श्यामपुर क्षेत्र में एक खाली प्लाट में डीजल डालकर जला दिया।


