विडियो :-यातायात को लेकर वनवे अच्छी पहल– सुनील अरोडा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 14 नवंबर। दीपावली के मौके पर हरिद्वार के तमाम बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम बाजारों में ज्वालापुर बाजार को पुलिस प्रशासन द्वारा वनवे कर दिया गया है क्योंकि कटहरा बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ खरीदारी करने के लिए उमडती है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की जा रही है और अगर लोगों द्वारा मास्क नहीं लगाया गया है तो उनका चालान भी है। दीपावली को देखते हुए ज्वालापुर बाजार पूरी तरह से वनवे रहे बाजारों की सडकों किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों की एंट्री बंद रही।


पुलिस द्वारा ज्वालापुर बाजार को वनवे करने का स्थानीय निवासी भी स्वागत किया। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सुनील अरोडा का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा हरिद्वार का प्रमुख बाजार दीपावली के मौके पर वनवे कर दिये जाने से बाजार में लोगों को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी, उन्होने यह भी मांग की पुलिस प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था भी करनी चाहिए क्योंकि लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर सामान खरीदने चले जाते हैं इससे आसपास काफी जाम लग जाता है। सुनील अरोडा ने बताया कि उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों मे दीपावली की खरीदारी करनें के लिए आसपास के क्षेत्रो के लोग बडी संख्या मे आते है। रेलवे फाटक मार्ग पर जाम हो जाता वनवे की व्यवस्था का लाभ जाम से राहत का बडा फायदा होगा।
ज्वालापुर रेल चैकी इंचार्ज लक्ष्मी प्रसाद बिजवाण का कहना है कि दीपावली के मौके पर बाजारों में काफी भीड़भाड़ होने की संभावना बनी रहती है। इसी को देखते हुए ज्वालापुर के तमाम बाजारों को वनवे का प्लान बनाया गया है, साथ ही वाहनों के लिए रूट डायवर्जन भी किया गए हैं, ज्वालापुर के मुख्य बाजार कटहरा बाजार में फोर व्हीलर गाड़ी पर पूर्णता बैन है, टू व्हीलर ही बाजार में जाएगी मगर भीड़ ज्यादा होने पर टू व्हीलर को भी बाजार में जाने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *