तनवीर
पूर्व परिचित ने दिया था लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम
हरिद्वार, 25 अक्तूबर। दीपावली की रात भेल कर्मचारी के आवास मे हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद हुई है। आरोपी कर्मचारी का पूर्व परिचित है और पूर्व में साथ ही क्वार्टर में रहता था।
21 अक्तूबर को भेल में सहायक प्रबंधक के तौर पर तैनात ईशान बनर्जी ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात चोर द्वारा दीपावली की रात भेल सेक्टर-2 स्थित आवास का ताला तोड़कर करीब 6 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, 5 हजार रूपए नकद व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए एसबीआई चौक सेक्टर-2 से सत्यवीर पुत्र रामअवतार निवासी स्वाले नगर बरेली थाना किला जिला बरेली उ.प्र. को को दबोचकर उसके पास मौजूद बैग में रखी चोरी की गयी सोने, चांदी की ज्वैलरी, 2 हजार रूपए व अन्य सामान बरामद कर लिया।
पूछताछ में आरोपित सत्यवीर ने बताया कि वह पहले पीड़ित के क्वार्टर में ही उनके परिवार के साथ रहता था। करीब एक साल पहले वह अपने गांव चला गया था। लेकिन बीच बीच में हरिद्वार आता जाता रहता था। इस बीच उसने घर के बाहर के दरवाजों की एक-एक चाबी चोरी कर ली। उसे परिवार के दीपावली पर हर साल अपने जानने वालों के यहां जाने की जानकारी पहले से थी। इसका फायदा उठाते हुए दीपावली की रात उसने घर का ताला खोलकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली व चाबी रास्ते में फेंक दी। चोरी किये गये जेवरात बैग में भरकर उसने सेक्टर-2 के पास झाडियों में छुपा दिया था।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई देवेन्द्र सिंह पाल, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी, विमल नेगी, कांस्टेबल उदय नेगी, संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।


