वीडियो:-भजन गायिका पदम्श्री अनुराधा पौड़वाल ने लिया अखाड़ा परिषद श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 29 अक्तूबर। भजन गायिका पदमश्री अनुराधा पौडवाल ने बुधवार को निरंजनी अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की और आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने अनुराधा पौडवाल को माता की चुनरी तथा मां गंगा की मूर्ति भेंटकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान श्रीमहंत रंिवंद्रपुरी और अनुराधा पौड़वाल के बीच सनातन धर्म, भक्ति संगीत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर गहन चर्चा हुई।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने अनुराधा पौडवाल की भजन साधना को सराहते हुए कहा भक्ति संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है।

अनुराधा पौड़वाल जैसे कलाकार सनातन धर्म की ज्योति को घर-घर पहुंचा रहे हैं। माता मनसा देवी और मां गंगा की कृपा से उनकी आवाज सदैव भक्तों के हृदय में बसती रहे। उन्होंने भजन गायन को संस्कृति संरक्षण का मजबूत माध्यम बताया और युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे अपनी परंपराओं को अपनाएं।
पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन उनके लिए अमूल्य है
। कहा कि उन्होंने सदैव भक्ति संगीत के माध्यम से मां भगवती और गंगा मां की महिमा गाई है। आज का यह आशीर्वाद उनकी साधना को नई ऊर्जा देगा। सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि भजन केवल गायन नहीं, बल्कि श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक हैं, जो आज के तनावपूर्ण जीवन में शांति का संदेश देता है।

अनुराधा पौडवाल ने एसएमजेएन कालेज के गायक कुणाल धवन, शांतनु जोशी, तबला वादक, राजनीति विज्ञान की प्रतिभाशाली छात्रा साक्षी राणा को स्मृति चिह्न एवं मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने श्रीमहन्त रविंद्रपुरी एवं एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.बत्रा को विशेष धन्यवाद दिया।

एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पद्मश्री भजन गायिका अनुराधा पौडवाल पूर्व में भी हरिद्वार नागरिक मंच द्वारा आयोजित गंगा महोत्सव कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं और उन्होंने आगामी गंगा महोत्सव के लिए भी अपनी सहमति प्रदान की है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, डा.अमिता मल्होत्रा, भजन गायक एवं कॉलेज के पूर्व छात्र कुणाल धवन, शांतनु जोशी तथा साक्षी राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *