हरिद्वार, 29 अक्तूबर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। होंडा ड्रीम बाइक पर सवार आरोपी तस्कर के कब्जे से 485 ग्राम चरस बरामद हुई है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान लाल पुल से आगे नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी सचिन पुत्र कंवरपाल निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। चरस तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई समीप पाण्डेय, कांस्टेबल गणेश तोमर, रवि चौहान शामिल रहे।


