तनवीर
धर्मनगरी को नशा मुक्त करने की मांग की
हरिद्वार, 1 नवम्बर। धर्मनगरी को नशामुक्त करने के लिए व्यापारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा। नगर कोतवाली में ज्ञापन सौंपते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि भीमगोड़ा, खड़खड़ी, मनसा देवी पैदल मार्ग आदि में खुलेआम अवैध रूप से शराब बिक रही है। जिसे पुलिस भी रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इससे धर्मनगरी का नाम भी बदनाम हो रहा है। प्रशासन इस पर लगाम लगाए। व्यापारी नेता प्रवीण शर्मा, मयंक मूर्ति भट्ट, अनुज गुप्ता ने कहा कि युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है।
क्षेत्र में अवैध रूप से नशा बिक रहा है और पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। पुलिस को तुरंत कार्यवाही करते हुए अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ायी जाए। ज्ञापन सौंपने वालांें में पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, रवीश भटीजा, शुभम जोशी, बलराम गिरी कड़क, ओम पहलवान, अजय गिरी, बादल गोस्वामी, विमल सक्सेना, करन सिंह राणा, राजेश निषाद, रवि बाबू शर्मा, रितेश पांडे, मोहित, राकेश, राजू वाधवा, सुनील कुमार, अनिल शर्मा, सन्नी अरोड़ा, वैभव सुखीजा, मोहित रस्तोगी, विकास शर्मा, संतोष गुप्ता, विवेक गर्ग, रमन राजपूत, भानु प्रताप, राहुल अग्रवाल आदि शामिल रहे।


