विडियो :-तत्काल बंद की जाए अघोषित बिजली कटौती-अंकित चौहान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 सितम्बर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अंकित चौहान के नेतृत्व में अघोषित बिजली कटौती को लेकर ज्वालापुर बिजली खंड फाउंड्री गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर व कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड बिजली उत्पादक प्रदेश है। बावजूद इसके लोगों को महंगी बिजली और बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जोकि डबल इंजन सरकार की बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। ऊर्जा निगम को बिजली की आपूर्ति सही रूप से देनी चाहिए।

अंकित चौहान ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती के चलते जल आपूर्ति बाधित होती है। व्यापारी भी परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी अघोषित बिजली कटौती की कोई सूचना नहीं देते हैं। बार बार बिजली के कट लगते हैं। बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद की जाए। शहाबुद्दीन अंसारी व पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि आए दिन ज्वालापुर क्षेत्र में घंटों बिजली कटौती विभाग द्वारा की जा रही है। इस महीने भीषण गर्मी हो रही हैं और विभाग द्वारा रात दिन रोस्टिंग के नाम पर घंटो बिजली कटौती हो रही है।

रेखा गुप्ता व यशवंत सैनी ने कहा कि बिजली कटौती तो एक समस्या है ही इसके अलावा तेज वोल्टेज आने से लोगो के घरों में पंखा, टीवी, फ्रिज, पानी की मोटर, एलईडी बल्ब तक बार बार फंूक रहे है। जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। पार्षद जफर अब्बासी व पार्षद रियाज अंसारी ने कहा कि आम जन बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहा है। हम विद्युत विभाग को चेतावनी देना चाहते है की अगर विद्युत आपूर्ति सही नहीं की गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से तस्लीम कुरेशी, दीपक कश्यप, राकेश गुप्ता, बिंदेश गुप्ता, प्रिंस, अवधेश कुमार, मोहसिन खान, रईस अब्बासी, शौकत चीचू, अनिल तोमर, नीटू, सिराज, हरजीत सिंह, दीपक सेठिया, सोनू सरदार, अरूण, रामकुमार, प्रदीप पासवान, राहुल, राकेश, दीपक, विजय पासवान, मंगला देवी, मीना आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *