तनवीर
हरिद्वार, 4 नवम्बर। भेल सेक्टर-4 स्थित खोखा मार्केट में 2 दुकानो में हुई चोरी का खुलासा करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से खोखों से चोरी किए गए सिगरेट, बीड़ी व पान मसाले के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, बर्तन आदि सामान बरामद किया है।
विष्णुलोक कालोनी निवासी विजेन्द चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर उनके सेक्टर-4 खोखा मार्केट स्थित दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट,पान मसाला आदि करीब 10 हजार का सामान एवं उनकी दुकान के बगल में स्थित एक अन्य फास्ट फूड की दुकान से फास्ट फूड बनाने का सामान, बर्तन आदि करीब 10 हजार का समान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भेल स्टेडियम से आगे सुरेश्वरी देवी मन्दिर वाले रास्ते से 4 आरोपियो सुमित पुत्र गिरीश कुमार निवासी ग्राम नगरिया सदात थाना मीरगंज बरेली उ.प्र., सचिन पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम मीरापुर थाना सिवारा बिजनौर उ.प्र., अंश पुत्र धीरेन्द्र निवासी ग्राम बुद्धनानगर खंडवा थाना इस्लाम नगर सम्भल उ.प्र., इन्द्रजीत पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम संजय चौक के पास हरिनगर पानीपत हरियाणा को चोरी किए गए सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि दो तीन दिन पहले उन्होंने दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने के बाद सामान भेल स्टेडियम के पीछे झाडियों में छुपा दिया था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई देवेन्द्र सिंह पाल, एएसआई सुबोध घिल्डियाल, एएसआई रीना कुंवर, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल प्रेम दानू, नरेन्द्र राणा, अमित राणा शामिल रहे।


