राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति आत्मा से तपस्वी व शरीर से मजबूत सैनिक बने-बाबा फुलसंदे वाले

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 12 जून। बाबा फुलसंदे वालों ने कहा कि राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति आत्मा से तपस्वी व शरीर से मजबूत सैनिक बने। ताकि अपने राष्ट्र, मानव धर्म व भारतीय संस्कृति की प्राणपन से रक्षा व सेवा कर सके। सभी मनुष्यों के लिए वेद आधारित एक ही परमेश्वर की आराधना व उपासना करना श्रेयस्कर व कल्याणकारी है। शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर में आयोजित सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं को धर्म प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि हे पारब्रह्म परमेश्वर एक दिन मैं तेरी अर्चना में दीप की ज्योति की तरह बलता था और ना जाने कब तक बलता रहा फिर तूने हे दयावान! हे प्रभु! उजाले और अंधकार को अलग अलग किया।

बाबा ने कहा कि ईश्वर की अनंत ज्योति जल थल सब में फैली हुई है। वर्षा ऋतु में जैसे छोटे मोटे गड्ढों में पानी भर जाता है और उन में सैकड़ों चंद्रमा चमकते दिखाई देते हैं। किंतु चंद्रमा तो एक ही है। इसी प्रकार सनातन पुरुष परमेश्वर का प्रकाश सभी आत्माओं में चमकता रहता है। उन्होंने कहा कि सनातन पुरुष परमात्मा तो एक ही है। अतः हमें एक ही पारब्रह्म परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए। बाबा फुलसंदे ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। दो दिवसीय दिव्य सत्संग में सभी श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर, पुष्प वर्षा कर बाबा फुलसंदे वालों से आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्संग में विधायक आदेश चौहान, चेयरमैन राजीव शर्मा, अमरनाथ मदान, संदीप चौधरी, अमित चौधरी, सुभाष अरोड़ा, अशोक शर्मा आर्य, धीर सिंह सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *