जस्टिस थपलियाल ने उत्तराखंड अधिवक्ता परिषद देवभूमि की प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अधिवक्ता को राष्ट की सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए — जस्टिस राकेश थपलियाल
हरिद्वार, 8 नवम्बर। अधिवक्ता भारतीय संविधान की व्याख्या व इसके संरक्षण में एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की इकाई उत्तराखंड अधिवक्ता परिषद देवभूमि के दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विचार रखें। शनिवार को प्रेमनगर आश्रम स्थित गोवर्धन हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि एंव जस्टिस राकेश थपलियाल ने कहा कि अधिवक्ताओं को लोगों के अधिकारों की रक्षा व संपति का समान वितरण केवल एक समस्या नहीं है।

बल्कि यह एक नैतिक आवश्यकता है। हमारी कानूनी प्रणाली को समकालीन समाज की व्यवहारिक जरूरत के लिए प्रासंगिक व गहराई से जुड़ा होना चाहिए। जन केंद्रित न्याय वितरण प्रणाली विषय संबोधन से पूर्व मुख्यातिथि जस्टिस थपलियाल व विशेष अतिथि पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र,गोवा भगत सिंह कोश्यारी व मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत वंदन किया। स्कूली छात्राओं ने मां सरस्वती की गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र गोवा भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि न्यायपालिका को कानूनी दायित्व व कर्तव्यों के साथ मानव मूल्यों व भावनाओं के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कई स्मरण बातों को रखते हुए न्यायपालिका, व्यवस्थापिका के सामंजस्य को मजबूत करने पर जोर दिया। मंचासिन अतिथि राष्ट्रीय मंत्री चरण सिंह ने श्रद्धेय दत्तोपंत ठगडी के वर्ष 1992 से स्थापित अधिवक्ता परिषद निरंतर कानूनी क्षेत्र में सुधार व देश हित के मुद्दों पर समाज का मार्गदर्शन कर रहा है। संगठन से जुड़े अधिवक्ता कानूनी दायित्व का भली भांति समाज व वादकारियों के हित के लिए योगदान दे रहे हैं।

यूपी व उत्तराखंड प्रदेश संयोजक विपिन कुमार ने अपने संबोधन में परिषद की भूमिका व कार्यकर्ताओं के संगठित प्रयास से प्राप्त परिणाम की बातें रखीं। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षा जानकी सूर्या ने की। कार्यक्रम में आरएसएस प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, विभाग प्रचारक डॉ शैलेन्द्र, सह जिला कार्यवाह भूपेंद्र जी,राष्ट्रीय मंत्री चरण सिंह,प्रदेश संयोजक विपिन कुमार,प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या,उपाध्यक्ष राजेश सिंह राठौर,प्रदेश महामंत्री अनुज कुमार शर्मा,भास्कर चन्द्र जोशी,योगेश शर्मा,जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर,महामंत्री प्रियंका वर्मा, कुशलपाल सिंह चौहान, तेजेन्द्र गर्ग,दीपक भारद्वाज,लोकेश दक्ष,पंकज शर्मा,शिवकुमार भामा,अमरीश कुमार,भूपेंद्र चौहान,आदेश चौहान,संजय चौहान,कुणाल शर्मा,दिनेश पंवार,विनीत कुमार,रेणु डॉली उपाध्याय,शिवानी बंसला,तोशी चौहान, सुमति जखमोला,वैभव,अरविंद श्रीवास्तव,प्रणव बंसल,राजकुमार राणा, राजेश सिंहा,नवीन चौहान,रमन सैनी,कुलदीप सिंह,विवेक कुश व वीरेश कोशिवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *