तनवीर
युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए शासन प्रशासन-गोकुल सिंह रावत
हरिद्वार, 10 नवम्बर। यूकेडी नेता गोकुल सिंह रावत के संयोजन में प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति जिला आबकारी अधिकारी को भी प्रेषित की गयी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गोकुल सिंह रावत ने कहा कि पूरे जिले में गली मौहल्लों में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। गली मौहल्लों में आसानी से शराब उपलब्ध होने के कारण युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। जिसका खामियाजा उनके परिवार को भुगतना पड़ रहा है।
युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने और धर्मनगरी की मान मर्यादा का ध्यान रखते हुए अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शासन प्रशासन को तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए। गोकुल सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं। पुलिस भी नशा शराब तस्करो पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन कुछ शराब माफिया पुलिस की कार्रवाई से बचते हुए शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार, गुजरात, नागालैंड आदि राज्यों में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। देवभूमि उत्तराखंड में भी शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में नितिन शर्मा, सूरज पांडे, अंजलि शर्मा, मीनाक्षी, मंगल सिंह, अमित राणा, राकेश कुमार यादव आदि शामिल रहे।


