तनवीर
हरिद्वार, 11 नवम्बर। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को कोतवाली सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 8 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर थाना पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ निवासी मोनू चौहान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मोनू चौहान पुत्र सुंदर निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया।


