विडियो:-महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


जिला निर्वाचन अधिकारी ओर राज्य निर्वाचन आयोग में दर्ज कराएंगे शिकायत-अमन गर्ग
हरिद्वार, 11 नवम्बर। महानगर कांग्रेस ने हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डेय ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवम्बर को गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर मतदान किया है। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर अलग-अलग चुनावों में मतदान करने का मामला उठाया। अमन गर्ग ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने न केवल हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया, बल्कि नगर निकाय चुनाव में भी अपना वोट डाला और बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र की गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर भी मतदान किया है।

कांग्रेस ने इस प्रकरण की जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। प्रैसवार्ता के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने भाजपा नेता के हरिद्वार और बिहार में मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के दस्तावेजी प्रमाण और मतदान के बाद फेसबुक पर जारी की गयी सेल्फी का स्क्रीनशॉट भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग राज्यों में मतदान कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अमन गर्ग ने कहा कि इस मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष भी प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रैसवार्ता में मौजूद कांग्रेस नेताओं मनोज सैनी और महेश प्रताप राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जा रही है। आरोप लगाया कि हरिद्वार से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार ले जाया गया है। नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूचियों में भी भारी गड़बड़ी की गयी थी। वरूण बालियान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी के मुद्दे को उठा रहे हैं। हरिद्वार के वोटर ने बिहार चुनाव मे मतदान कर इसे साबित कर दिया है। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वरुण बालियान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महेश प्रताप राणा, मनोज सैनी, पार्षद विवेक भूषण विक्की, पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद सोहित सेठी, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और विकास चंद्रा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *