तनवीर
रक्तदान करने से मिलती है खुशी-रविश भटीजा
हरिद्वार, 13 नवम्बर । संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रविश भटीजा के संयोजन में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 42 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर रविश भटीजा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नही आती। रक्तदान करना स्वास्थ के लिए अच्छा है और इससे किसी के काम आने, जीवन बचाने की खुशी मिलती है। डा.रविंद्र चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से बीपी, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, वी.डी.आर.एल की जांच होती है।
नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। रक्तचाप सामान्य रहता है। कैंसर जैसे घातक रोग के होने का खतरा कम होता है। हृदयघात की संभावना में 90 फीसदी की कमी आती है। नए ब्लड सेल बनते हैं। लिवर स्वस्थ रहता है। रक्त में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है, जोकि अच्छे स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होता है।
रक्तदान करने वालों में अंकुश डोगरा, चंद्र कोठारी, अंकित महेश्वरी, हितेश भटीजा, सचिन सिंह, सिद्धांत रावत, कपिल पाराशर, शिवकुमार, पंकज कोरी, नागेश तोमर, रवि कुमार, शुभम अग्रवाल, जावेद, रविंद्र नेगी, कुलदीप, मीनाक्षी, सुनील सिंह, शम्मी वालिया, विजय जोशी, कमल पाहवा, विकास गेरा, रोहित, परीक्षित, बबलू, महेंद्र शमार्, अंकित त्यागी, जगदीश चौधरी, आदित्य खन्ना, आशीष कुमार, राहुल चौहान, सुमित ठाकुर, रिपुल चड्ढा, जितेंद्र सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर हेमंत भाटिया, समर्थ अग्रवाल, मनोज जाटव, दिव्यांश अग्रवाल, रैना नैयर, बेबी सैनी, रजनी अग्रवाल, उमेश सैनी, सतीश ठाकुर, दिनेश लखेड़ा, सिमरन, बेबी बिरला, अकलीम अंसारी मौजूद रहे।


