हरिद्वार, 16 नवम्बर। कपड़ों की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात लकसर बकरा मार्केट स्थित ममता गारमेंट मंे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग तेजी से फैलने लगी और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग लगने की सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपा राम शर्मा, लीडिंग फायरमैन निर्मल कुमार, चालक अनीश खान, चालक संजय कुमार, फायरमैन कविंद्र, फायरमैन प्रदीप रावत, फायरमैन संदीप चौहान के साथ मौके पर पहुंचे ।
टीम ने तुरंत मोटर फायर इंजन से होज़ पाइप फैलाकर पंपिंग शुरू की। आग की विकरालता को देखते हुए एक अतिरिक्त फायर टेंडर भी मौके पर बुलाया गया। फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया और आग को आसपास की दुकानों में फैलने से रोक दिया गया। फायर टीम की तत्परता से करोड़ों की संपत्ति जलने से बच गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच एवं नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


