तनवीर
हरिद्वार, 17 नवम्बर। विहिप नेता दिवंगत अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रानीपुर प्रखंड नवोदय नगर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारती ने कहा कि दिवंगत अशोक सिंघल ने देश हित और मां भारती की सेवा में अपना जीवन अर्पित किया और लाखों करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्रोत बने। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन को धर्म और मां भारती के प्रति समर्पित करना चाहिए।
जिला सहमंत्री दीपक तालियान कहा कि अशोक सिंघल युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। सनातन धर्म के लिए जीवन समर्पित करने वाले अशोक सिंघल के संचालन में 1984 में दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित धर्म संसद में राम जन्म भूमि आंदोलन की रणनीति बनाई गई। लंबे संघर्ष के पश्चात वह सपना साकार हुआ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ और रामलला मंदिर में विराजमान हैं। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए। बजरंग दल के जिला संयोजक अमित मुल्तानीया, प्रजीत, बादल तोमर, अनूप पाल, मयंक चौधरी, आर्यन सैनी, मनीष गुर्जर, अक्षित, पंकज पाल, रवि चौहान, रवि जोशी, पवन गुप्ता, कुलदीप बिश्नोई आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।


