तनवीर
हरिद्वार, 18 नवम्बर। इंडियन ओवरसीज़ बैंक की ज्वालापुर शाखा के नए भवन का शुभारंभ मुख्य अतिथी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रिबन काटकर किया। ऊंची सड़क स्थित बैंक के नए शाखा भवन के शुभारंभ के अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख शशिकांत भारती, शाखा प्रबंधक अरेंद्र सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, ग्राहक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने बैंक की प्रगतिशील कार्यशैली और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बैंक ने अपनी कार्य संस्कृति, पारदर्शिता और ग्राहक संतुष्टि के माध्यम से समाज में विश्वास का एक मजबूत आधार बनाया है।
क्षेत्रीय प्रमुख शशिकांत भारती ने बताया कि बैंक की सभी शाखाएं डिजिटल बैंकिंग सेवाओं मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा आदि के माध्यम से निरंतर प्रगति कर रही हैं। भारतीय ओवरसीज़ बैंक की पहचान सदैव गुड पीपल ग्रो विद ळतवू ॅके सिद्धांत पर आधारित रही है, जहां ग्राहक सेवा सर्वाेपरि है। शाखा प्रबध्ंाक अरेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राहकों के साथ संवाद का आयोजन भी किया गया।
डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि नया शाखा परिसर आधुनिक सुविधाओं, अधिक स्थान एवं ग्राहक सुविधा के अनुरूप वातावरण से सुसज्जित है, जिससे ग्राहकों को अधिक सहज और तेज़ बैंकिंग सेवा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश भूसाल, भारत भूषण, अभिषेक तायल, सहायक प्रबंधक मेनका देवी, अंकिता सिंह चौहान, ईशा ज्वेल्स तथा सुरेंद्र भटेजा, अनिल कुमार चौहान, एनसी जैन, गोपाल अरोड़ा, अनिल कुमार, कुंवरपाल चौहान, सतपाल चौहान आदि ग्राहक मौजूद रहे।


