रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम ने की प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 17 नवंबर। रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम व उनके छोटे भाई मुकेश गौतम ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी और हरिद्वार आकर गंगा स्नान का निमंत्रण दिया। भेंटवार्ता के दौरान मनोज गौतम ने कहा कि उत्तराखण्ड की राजनीति में भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। विकास योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में 2021 में होने जा रहे कुंभ मेले को देखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। हरिद्वार स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई रेलगाड़ियां भी चलायी जाएंगी। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाईन का कार्य भी प्रगति पर है। कर्णप्रयाग तक रेल चलने से जहां श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, वहीं उत्तराखण्ड के विकास में तेजी आएगी। भाजपा के युवा कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से कई योजनाओं का लाभ प्रदेश को मिला है। कुंभ के लिए भी केंद्र सरकार पर्याप्त बजट उपलब्ध करा रही है। जिससे हरिद्वार में हो रहे स्थायी निर्माण कार्यो का लाभ कुंभ के बाद भी श्रद्धालुओं को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *