हरिद्वार, 22 नवम्बर। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 22 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी जोनी पुत्र रामचन्द निवासी मस्तराम गली भूपतवाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अरूण नेगी व शिवानन्द शामिल रहे।


