तनवीर
हरिद्वार, 22 नवम्बर। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्लास 3-5 एवं 6-8 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में भाषा के प्रति रुचि जागृत करना, उनकी स्पेलिंग क्षमता को मज़बूत करना और शब्दावली को समृद्ध बनाना था।
विद्यालय के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि स्पेल बी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में भाषा दक्षता बढ़ाने, शब्दावली के विकास और आत्मविश्वास को मजबूत करने का प्रभावी माध्यम हैं। यह न केवल उनकी पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को निखारती हैं, बल्कि क्रिटिकल थिंकिंग और समस्या समाधान जैसी क्षमताओं को विकसित करने में भी सहायक होती हैं।”
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों की सही वर्तनी, शब्दार्थ की समझ और वाक्यों में शब्दों का प्रयोग करने की क्षमता का मूल्यांकन किया गया। छात्रों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 3-5 के विजेता अभिरथ चौहान व कक्षा 6-8 के विजेता केसर पटेल रहे।
प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मेहनत और अनुशासन से ही सफलता मिलती है।


