तनवीर
हरिद्वार, 22 नवम्बर। नहर पटरी पर हुई बाइक लूट का खुलासा करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गयी बाइक बरामद की है। घटना में शामिल अन्य 3 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। 29 अगस्त की रात नहर पटरी पर कुछ बदमाश इक्कड़ खुर्द थाना पथरी निवासी कुर्बान पुत्र शमशाद की बाइक लूटकर फरार हो गए थे। घटना के अगले दिन कुर्बान ने पुलिस को तहरीर देकर 3-4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद बहादराबाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए। सीसीटीवी कैमरों की जांच में घटना में 4 बदमाशों के शामिल होने की जानकारी सामने आयी। आरोपियों की तस्दीक व गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी पुलिस टीम ने शुक्रवार को अरूण पुत्र विक्रम निवासी ग्राम धर्मूपुर थाना खानपुर हरिद्वार को पथरी पुल से लूटी गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।
उससे पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध मंे जानकारी मिलने पर पुलिस फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, बाजार कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल निपुल यादव, बलवंत, मुकेश नेगी शामिल रहे।


