विडियो:-व्यापारियों ने की फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यकरण कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 नवम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों क प्रतिनिधिमंडल के साथ विकास प्राधिकरण सचिव मनीष सिंह को पत्र सौंप कर फ्लाइओवरों के नीचे गंदगी, फक्कड़ो, असमाजिक तत्वों के कारण बदहाल स्थिति से अवगत करवाते हुए सौंदर्यकरण कराने की मांग की। सेठी ने बताया कि विकास प्राधिकरण ने उत्तरी हरिद्वार में शांतिकुंज पावन धाम फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग सहित खेल कूद के लिए स्थान चिन्हित किए थे। जिस पर कार्य भी पूर्ण हो चुका है। लेकिन अन्य क्षेत्र में कार्य न होने से भूपतवाला में फ्लाइओवरों के नीचे गंदगी के चलते स्थिति खराब है। जिससे शहर की स्वच्छता खराब हो रही है।

सेठी ने कहा कि सभी फ्लाइओवर के नीचे सौंदर्यकरण कर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाया जाए। स्थानीय निवासियों सहित श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिले। इसके साथ ही खेल कूद के लिए आने वाले बच्चों, पार्किंग में आने वाले राहगीरों के लिए शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। जिससे अनावश्यक गंदगी न हो। ज्ञापन सौंपने वालो में युवराज बिष्ट, भूषण लाल अरोड़ा, सौरभ अरोड़ा, प्रीत कमल, सोनू चैधरी, रमन सिंह, राजू जोशी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *