हरिद्वार 8 दिसम्बर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यों के लिए स्वीकृत की गई धनराशि का तत्परता से व्यय करने और किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अगले सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक में अब तक सभी योजनाओं में व्यय की गई धनराशि एवं अवशेष धनराशि क पूर्ण विवरण के साथ स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत गरीब एवं असहाय लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ-साथ रैन बसेरों में सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों में भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में स्वच्छता बनाएं रखने के लिए कार्यालय एवं आसपास क्षेत्रों की साफ सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षमा नहीं की जाएगी। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी अपना पूर्ण सहयोग दें। जिलाधिकारी ने परिवहन, पुलिस एवं उपजिला अधिकारियों को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गन्ने की ओवरलोड ट्रालियों की विशेष निगरानी करने और ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता, लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, अपर परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, अपर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


