विडियो:-माउंट लिट्रा जी स्कूल में किया विंटर कार्निवल, साइंस फेरी और एकेडमिक एक्सपो का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 दिसम्बर। माउंट लिट्रा जी स्कूल में विंटर कार्निवल, साइंस फेरी तथा एकेडमिक एक्सपो का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीक, कला, खेल और शैक्षणिक नवाचारों का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत लागू किए गए मॉडल्स में डिजिटल लर्निंग, कौशल आधारित शिक्षा, आर्ट-इंटीग्रेशन, कोडिंग, पर्यावरण चेतना और 21वीं सदी के कौशल विकास का प्रभावशाली समन्वय प्रस्तुत किया गया। इस दौरान स्कूुल के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक अलग-अलग प्रदर्शनी स्टॉलों, विज्ञान मॉडल्स, रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स, कला दीर्घा और रचनात्मक गतिविधियों का अवलोकन किया तथा छात्रों से उनके मॉडलों और विचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल ने नई शिक्षा नीति को व्यवहार में उतारने का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। स्कूल के बच्चों में आत्मविश्वास, नवाचार और अभिव्यक्ति की क्षमता देखकर उन्हें अत्यंत खुशी हुई है। विद्यालय बच्चों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप शिक्षा उपलब्ध कराकर बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, मेहनत और रचनात्मक सोच के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के चेयरमैन आशीष गुप्ता ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को नवाचार आधारित, तकनीक-सक्षम और भविष्य उन्मुख शिक्षा देना है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

प्रधानाचार्य श्रीनिवास राव ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने तथा नई शिक्षा नीति के माध्यम से आधुनिक सीखने के अवसर प्रदान करने पर कार्यरत है। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं अभिभावक, स्थानीय शिक्षाविद् और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *