तनवीर
पचास लाख है बरामद हुए फोन की कीमत
हरिद्वार, 17 दिसम्बर। कोतवाली नगर पुलिस ने गुम हुए 100 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ऑपरेशन रिकवरी के तहत बरामद किए गए फोन लगभग 50 लाख रूपए है। बरामद किए गए फोन पुलिस ने उनके स्वामियों को लौटा दिए। जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुके फोन वापस मिलने पर लोगो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत खोए हुये मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का अनुपालन करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्वचिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों से एवं हांगकांग से बरामद हुए एक मोबाइल फोन समेत 100 मोबाइल फोन रिकवर कर लिए। जिनमें से 26 फोन पश्चिम, गुजरात, उ.प्र. के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज बनारस आदि दूरस्थ इलाके के लोगों के हैं। जिन्हे कोरियर से फोन भेजे जाएंगे। शेष लोगों को कोतवाली बुलाकर फोन सौंप दिए गए।


