शीघ्र किया जाये किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान: देशराज कर्णवाल

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 3 फरवरी। झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में किसानों के गन्ना बकाया भुगतान के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, मिल प्रबन्धक सुरेश शर्मा, यूनिट हेड पंकज गोयल, पंजाब नेशनल बैक सक्रिल हैड एसके सतीजा व मैनेजर एवं सहायक गन्ना आयुक्त बैठक में उपस्थित रहे। इस अवसर पर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने किसानों के गन्ना भुगतान में हो रही देरी, गन्ना भुगतान के लिये टेगिंग आर्डर में हो रही लापरवाही एवं अनियमित्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इकबालपुर मिल का पेराई सत्र 18 नवम्बर को शुरू हुआ था।

जिसमें केवल 7 दिसम्बर तक ही किसानो के गन्ने का भुगतान किया गया है और जो भुगतान 15 दिन के अन्दर हो जाना चाहिए था, दो माह बाद भी नहीं हो पाया। इसी प्रकार ढाई माह का बकाया लिब्बरहेडी मिल की ओर है। इसके पश्चात झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल और अपर जिलाधिकारी द्वारा मिल प्रबन्धक को सख्त निर्देश दिये गये कि किसानों का गन्ना भुगतान जल्द से जल्द किया जाये। इस पर मिल प्रबन्धन ने अपने जवाब में मिल प्रबन्धन चीनी के भाव की कमी का हवाला देते हुए विधायक देशराज कर्णवाल को आश्वासन दिया कि जल्द ही गन्ने का भुगतान करा दिया जायेगा।

इस दौरान सहायक गन्ना आयुक्त का कहना था कि गन्ना टेगिंग आदेश का सख्ताई से अनुपालन करवाकर चीनी का भुगतान एस्क्रो एकाउन्ट के जरिये कराया जायेगा। ताकि किसानों को गन्ने का भुगतान समय से सम्भव हो सके। पंजाब नेशनल बैक सर्किल हैड को निर्देशित किया कि सभी गन्ना भुगतान टेगिंग आदेशानुसार ऐस्क्रो एकाउन्ट के माध्यम से हो ऐसा न करने पर आदेश का उलंघन माना जायेगा। बैठक के अंत में विधायक देशराज कर्णवाल को अपर जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि गन्ना किसानों को भविष्य में नियमानुसार समय सीमा अवधि के अन्दर भुगतान करवाना जिला प्रशासन का दायित्व है हम इस दायित्व को समय से पूरा करवायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *