सांसद खेल महोत्सव का आयोजन मंगलवार से

Haridwar News Sports
Spread the love

तनवीर


पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा
हरिद्वार, 22 दिसम्बर। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार ने प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता कर 23 दिसंबर से शुरू हो रहे सांसद खेल महोत्सव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महोत्सव में विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिभाग़ करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं।

जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित कर खेल के प्रति जागरूक कर कुशल खिलाड़ी बनाना है। आज भारत विश्व स्तर पर खेलों में अपने आप को साबित कर रहा है। यह सब प्रधानमंत्री की खेलों के प्रति रुचि और खेलों के लिए बजट देने के कारण हुआ है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत आरक्षण दिया है। सांसद खेल महोत्सव के संयोजक विमल कुमार ने बताया कि योगस्थली खेल परिषद रोशनाबाद में 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव मे लगभग 700 पुरूष और महिला खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग़ करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व विधानसभा स्तर पर पीट्टू ,कबड्डी, 200 मीटऱ और 400 मीटर दौड़ में जिन खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उन खिलाड़ियों को जिला स्तर पर सम्मिलित जाएगा। वॉलीबॉल और खो-खो की प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के लिए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। चयनित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोच और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। पत्रकारवार्ता में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, जिला महामंत्री हीरासिंह बिष्ट, सांसद खेल समन्वयक व जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान, सांसद खेल सह संयोजक नितिन चौहान, प्रवीण संधू आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *