रामभक्त बालाजी के भक्तों ने निकाली कलश यात्रा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


भक्तों का कल्याण करते हैं बालाजी-स्वामी रूपेंद्र प्रकाश
हरिद्वार, 5 जून। श्री रामभक्त बालाजी धाम ट्रस्ट मंदिर में मूर्तियां स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। आर्यनगर चौक से शिव विहार कालोनी स्थित मंदिर तक निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सम्मिलित हुई। कलश यात्रा के उपरांत मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पूजा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत प्रबधंक महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कलयुग में श्री बालाजी की उपासना से ही मानव का कल्याण संभव है।

उन्होंने कहा कि पंचपुरी में श्रीबालाजी मंदिर के स्थापित होने से भक्तों को सुख की प्राप्ति एवं कष्टों का निवारण होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि श्री बालाजी मन्दिर में बालाजी के साथ शिव परिवार, मां दुर्गा, महाकाली, शीतला माता, बाबा गोरखनाथ, अंजनी माता, मां सरस्वती, लक्ष्मी नारायण एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन भक्त जन कर सकेंगे

कलशयात्रा मे संस्थापक आर.एस. विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.के.पी.एस.चौहान, महासचिव एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेश गोयल, ओमप्रकाश कन्नौजिया, प्रवीण चौहान, पवन धीमान, हर्ष गोयल, प्रदीप सेठी, अविनेश कौशिक, डा.एस.पी.चमोली, विनीत चौहान, सुषमा चौहान, सीमा चौहान, अनुज चौहान, सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *