तनवीर
हरिद्वार, 29 दिसम्बर। थाना पथरी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा ने 27 दिसम्बर को मोटर साईकल चोरी होने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने घिस्सूपुरा रोड़ पीर मजार के पास से जिशान पुत्र जुल्फकार निवासी घिस्सूपुरा को चोरी की गयी मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल दौलतराम, आदेश चौहान, सतेन्द्र शर्मा शामिल रहे।


