तनवीर
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के कई मुकद्मे दर्ज हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने फरार और वांछितों के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को थाना सिडकुल पुलिस ने एनडीपीएस के कई मुकद्मों में वांछित सागर उर्फ़ गबरु पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम भैसानी पोस्ट फलौदा थाना पुरकाजी ग्रामीण जनपद मुज़फ्फरनगर उ.प्र. हाल निवासी रावली महदूद निकट जोहड़ टीन मार्केट, सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट व हेडकांस्टेबल गजेंद्र राजपूत शामिल रहे।


