कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बनाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 जनवरी। भगत सिंह चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के संयोजन में व्यापारियों ने चौक पर कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बनाए जाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन दिया। इस दौरान व्यापारियों ने जनपद में स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि भगत सिंह चौक रिहाईशी क्षेत्र है। बड़ी आबादी और व्यापारी क्षेत्र में निवास करते हैं।

कूड़ा डंपिंग से उठने वाले दुर्गंध के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए भगतसिंह चौक टिबड़ी मार्ग से कूड़ा डंपिंग जोन अन्य क्षेत्र में स्थापित किया जाए। अरुण कूड़े उठने वाली दुर्गन्ध के चलते लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। गंदगी की वजह से महिलाओं, बच्चांे, बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है। कूड़ा डंपिंग जोन के पास से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित में कूड़ा डंपिंग जोन को अन्यत्र स्थापित किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, विनोद मलिक, ओमपाल सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *