युवा अग्नि ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन, चाईनीज मांझे का भंडारण और इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 6 जनवरी। जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध और विक्रेताओं तथा प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सामाजिक संगठन युवा- अग्नि के सदस्यों ने अध्यक्ष ऋषभ वशिष्ठ और संरक्षक सोम त्यागी के संयोजन में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष ऋषभ वशिष्ठ एवं संरक्षक सोम त्यागी ने नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि बसंत पंचमी के अवसर पर शहर में बड़े स्तर पर पतंगबाजी होती है। जिसमें चाइनीज मांझे का प्रयोग होता है।

विगत वर्षों में चाइनीज मांझे के प्रयोग से कई निर्दाेष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। इतना ही नहीं आसमान में उड़ने वाले पक्षियों पर भी भारी खतरा बना रहता है। इसलिए चाइनीज मांझे के इस्तेमाल और भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाकर चाइनीज मांझे के स्टॉक को जब्त किया जाए और चाइनीज मांझे के विक्रेताओं और ओर प्रयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

जिससे निर्दाेष लोगों की जान बचाने के साथ आसमान में उड़ने वाले पक्षी भी सुरक्षित रह सके। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ऋषभ वशिष्ठ, संरक्षक सोम त्यागी, मनोज सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, अखिल शर्मा त्यागी, आशु भारद्वाज, मोहित शर्मा, अनंत पांडेय, उदय विद्याकुल, उज्जवल वालिया, यश शर्मा, शिवम, अरुण, पवन गुप्ता, शुभम रावत, जावेद आलम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *