तनवीर
हरिद्वार, 7 जनवरी। कारोबारी को धमकी देने वाले आरोपी को कोतवाली लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। 31 दिसम्बर केशव नगर निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर सचिन पुत्र ओमकार निवासी केशव नगर पूर्वी लकसर के खिलाफ दुकान पर आकर तमंचा दिखाकर तोड़फोड, गाली गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी देेने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उसे तमंचे और कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल शमशेर खां, कांस्टेबल मनोज शर्मा व होमगार्ड इमरान शामिल रहे।


