हरिद्वार, 10 जनवरी। थाना सिडकुल पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी और अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले मंे चार आरोपियांे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किए गए दीपू यादव पुत्र घसीटे लाल निवासी बालमो कचोना हरदोई उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब किन्नू मार्का के 55 पाउच एवं 50 पाउच देशी शराब माल्टा मार्का, देशी शराब माल्टा के 50 पाउच बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों जीवन प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मुकुल देव शर्मा निवासी 151/1 सिविल लाइन पंचशील काली मंदिर, कोतवाली रुड़की हाल निवासी रावली महदूद, सिद्धार्थ पुत्र सुदीश कुमार निवासी पदमपुर, वार्ड नंबर 10 जिला सहरसा बिहार हाल निवासी चौहान मार्केट सिडकुल व अशोक पुत्र रामचंद्र निवासी सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर हाल निवासी रावली महदूद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया
हरिद्वार, 10 जनवरी। लकसर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए गठित लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लकसर क्षेत्र से नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी जियापोता लक्सर रोड थाना कनखल को 5 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।


