चाईनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्ती से रोक लगाए प्रशासन-अतहर अंसारी

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 16 जनवरी। युवा कांग्रेस नेता अतहर अंसारी ने प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। अतहर अंसारी ने कहा कि चाइनीज़ मांझा अब महज़ पतंग उड़ाने का साधन नहीं रहा, बल्कि यह आमजन, पर्यावरण और पंछियों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। त्योहारों और पतंगबाज़ी के मौसम में इसके इस्तेमाल से हर साल कई निर्दाेष लोग घायल होते हैं, जबकि कई मामलों में जान तक चली जाती है। तेज़ धार वाले चाइनीज़ मांझे की चपेट में सबसे ज़्यादा दोपहिया वाहन सवार, राहगीर, बच्चे और बुज़ुर्ग आ रहे हैं। कई पीड़ित जीवनभर के लिए अपंग हो जाते हैं।

मानव जीवन के साथ चाइनीज़ मांझा पक्षियों और पर्यावरण के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। हर साल सैकड़ों पक्षी इस मांझे में उलझकर घायल हो जाते हैं। कई पक्षियों की गर्दन कट जाती है या पंख टूट जाते हैं, जिससे वे उड़ने में असमर्थ हो जाते हैं और तड़प-तड़प कर दम तोड़ देते हैं। इससे जैव विविधता और पर्यावरण संतुलन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा चाइनीज़ मांझे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद चोरी-छिपे इसकी सप्लाई जारी है।

अतहर अंसारी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अवैध रूप से चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और निगरानी व्यवस्था को और मज़बूत किया जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल कानून पालन का नहीं, बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी और मानवीय संवेदना से भी जुड़ा है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि चाइनीज़ मांझे का उपयोग न करें और इसकी अवैध बिक्री की सूचना संबंधित विभागों को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *