शराब ठेकेदार पर लगाया अवैध शराब बिकवाने का आरोप

Crime Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 26 जून। भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में आम लोगों ने देशी शराब के ठेकेदारों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करवाने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। ज्वालापुर के वार्ड 33 के पार्षद राजेंद्र कुमार, वार्ड 34 के नेपाल सिंह, वार्ड 63 के पार्षद हितेश कुमार व कडच्छ के भाजपा नेता श्याममल दबोड़िए ने कोतवाली प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि रानीपुर झाल स्थित देशी शराब ठेकेदार ज्वालापुर के बाल्मिीकि बस्ती, घास मण्डी, लालमंदिर कालोनी, पीठ बाजार, मौहल्ला कड़च्छ, तेलियान, घोसियान व हरिद्वार के टिबड़ी, शिवलोक कालोनी आदि तमाम इलाकों में अवैध रूप से शराब बिकवा रहे हैं।

आरोप लगाया है कि ठेका खोलने का समय सवेरे सात बजे निर्धारित हैं। लेकिन उक्त ठेकेदार सवेरे पांच बजे ही ठेका खोल देते हैं। अवैध शराब बिकवाने के लिए कई युवाओं को रखा गया है। नाबालिग बच्चों से भी शराब बिकवायी जा रही है। शराब की बिक्री कर रहे नाबालिग बच्चे खुद भी शराब की लत का शिकार हो रहे हैं। गली गली बिक रही अवैध शराब के कारण महिलाओं व आमजन को बेहद मुश्किलों का सामना कर रहा है। अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।

शिकायत देने वालों में अमित कुमार एडवोकेट, सुभाष चंद, अमरनाथ सिंह, विमल कुमार, यशपाल सिंह, दीपक कुमार, शुभम कुमार, राहुल सिंह, पप्पू कुमार, रमन कुमार, उदय सिंह, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, विकास राठौर, शुभम पालीवाल, मोदीमल तेगवाल, नवदीप राठौर, रोहित कुमार, अंकित कुमार, प्रवीन मलिक, योगेश, राकेश कुमार, नरेश कुमार, रोहित डोलखे, अमित कुमार, वीरेंद्र सिंह, अमर सिंह, अंशिका दुबे, धर्मपाल सिंह आदि भी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *