तनवीर
कराटे से बच्चों में बढ़ता है अनुशासन, आत्मविश्वास और एकाग्रता-अमित चौधरी
हरिद्वार, 18 जनवरी। बच्चों एवं युवाओं में आत्मरक्षा, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आशिहारा कराटे एवं मिक्स मार्शल आर्ट संस्था की ओर से भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल में कराटे ग्रेडिंग एवं डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन किया गया। शो का शुभारंभ आशिहारा कराटे इंडिया के चीफ पंकज कुमार साहनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के उत्तराखंड प्रमुख अमित चौधरी ने कहा कि कराटे केवल आत्मरक्षा की कला नहीं, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, एकाग्रता और शारीरिक सुदृढ़ता विकसित करने का प्रभावी माध्यम है।
अमित चौधरी ने बताया कि आशिहारा की और से प्रतिवर्ष कराटे ग्रेडिंग डेंमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन किया जाता है। रविवार को शो के दौरान नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित की गई। साथ ही बच्चों ने ब्रेकिंग स्टंट, जंपिंग किक, फ्लाइंग किक, स्पिन किक, बैलेंस स्टंट, पावर डेमोंस्ट्रेशन, बालों से गाड़ी खींचना, नंगे बदन पर तलवार से लोकी काटना, काता एवं आत्मरक्षा तकनीकों का रोमांचक प्रदर्शन किया। बच्चों के साहसिक और अनुशासित प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया।
शिवडेल स्कूल के प्रबंधक स्वामी शरद पुरी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित शो में ग्रेडिंग परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अथर्व गुप्ता, पूर्णेश मौर्य, शिवांगी, प्रतीक यादव, भावेश प्रजापति, मनीष, अंशुमान एवं शिवम को ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। अमित चौधरी बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ब्लैक, औरेंज, ग्रीन, ब्राउन, रेड एवं येलो बेल्ट प्रदान की जाती है।
मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान व नगर विधायक मदन कौशिक शांति गंगवार, नितिन चौहान, संतोष कुमार गुप्ता, विभास सिन्हा, पुनीत श्रीवास्तव एवं अरविंद बंसल आदि अतिथियों ने बच्चों के कराटे व स्टंट प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे वर्तमान समय की आवश्यकता बताया और संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की और खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए।
शो के आयोजन में आशिहारा के सदस्य संदीप पाठक, श्वेता चौधरी, जयप्रकाश शर्मा, निहाल शर्मा, संजय शर्मा, राजमती देवी, दुर्गावती देवी, सुनील मोर्या एवं दिनेश पाली का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। दर्शकों ने बच्चों के आत्मविश्वास और कराटे कौशल की सराहना की।


