राष्ट्रीय युवा एकता दल की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


युवाओं के भविष्य के लिए चुनौती नशे को रोकने के लिए मिलकर काम करना होगा-वंदना गुप्ता
हरिद्वार, 18 जनवरी। राष्ट्रीय युवा एकता दल की बैठक का आयोजन भूपतवाला स्थित चेतन जयोति आश्रम में किया गया। बैठक में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, संत-महात्मा एवं सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धर्म से जुड़े समसामयिक विषयों पर गहन मंथन करने के साथ एकता और सद्भाव का संकल्प लिया गया। बैठक में संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ देश में धर्म से जुड़े समसामयिक एवं संवेदनशील विषयों पर गंभीर, सार्थक एवं सकारात्मक विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्यागी ने कहा कि धर्म कभी भी समाज को विभाजित करने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि वह एकता, भाईचारे और राष्ट्रनिर्माण की आधारशिला है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा एकता दल युवाओं को सकारात्मक सोच, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रहित से जोड़ने के साथ नशा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूक करने का कार्य भी करेगा। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज को सही दिशा देने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द पर विशेष जोर देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर फैलने वाली भ्रांतियों, तनाव और वैमनस्य को समाप्त करने में युवाओं की भूमिका सबसे अधिक प्रभावी हो सकती है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती है। जिसे रोकने के लिए समाज और संगठनों को मिलकर काम करना होगा। संगठन संविधान के दायरे में रहकर समाज में एकता और सद्भाव को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संगठन के संरक्षक महंत ऋषिश्वरानंद, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती सहित उपस्थित संत-महात्माओं ने संगठन की गतिविधियों की सराहना की। महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करें। युवा सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक हों और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए सद्भावना और एकता जरूरी है।
बैठक में संगठन की अब तक की गतिविधियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया तथा आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय युवा एकता दल समाज में एकता, भाईचारे और सद्भाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।
बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट प्रतीक त्यागी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित चौधरी, संगठन मंत्री हेमेंद्र लोधी, किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा, पुष्पेंद्र यादव, योगीबीविदां आदित्य समर्थ रामदास महाराज, भविष्य गुप्ता, अनु शर्मा, तरुण त्यागी, रिंकु पांडे, अंशुल राठी, निशु त्यागी, प्रतीक चौधरी, तरुण, जितेंद्र, अंकुश सिंह, उमेश एवं सुमित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *