तनवीर
पतंग लूटने के चक्कर में घर से दूर निकल गया था बालक
थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत चौहान मार्केट में 7 वर्षीय बालक रोते हुए मिला। बालक ने अपना नाम जतिन पुत्र कपिल कुमार निवासी धनोरी उ0प्र0) बताया।
बालक ने बताया कि वह अपनी बुआ के घर आया हुआ था तथा बच्चों के साथ खेलते-खेलते पतंग लूटने के लिए आगे निकल गया। जिससे रास्ता भटक जाने के कारण अपने परिजनों से बिछुड़ गया।
मार्केट में रोते हुए बालक को कांस्टेबल चेतन, कांस्टेबल रोहित कुमार एवं कांस्टेबल जितेंद्र तोमर द्वारा सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया गया। तत्पश्चात बालक के परिजनों की तलाश के लिए रावली महदूद ब्रह्मपुरी क्षेत्र में गली-गली घूमकर खोजबीन की गई, परंतु परिजन नहीं मिल सके।
इसी दौरान थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक 7 वर्षीय बालक जतिन के परिजन थाने पर उपस्थित हैं। बालक की पहचान के लिए परिजनों द्वारा उपलब्ध कराई गई फोटो का मिलान करने पर यह पुष्टि हुई कि यह बालक वही है।
तुरंत ही बालक को थाना सिडकुल लाया गया।जहां उसे उसके परिजनों से सही सलामत मिलवाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही के उपरांत बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बालक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा सिडकुल पुलिस एवं हरिद्वार पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।


