तनवीर
हरिद्वार, 23 जनवरी। परिजनों से नाराज होकर दूर भागने के इरादे से निकले नाबालिग भाईयों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांगर्त तिरूपति कालोनी से 13 व 11 वर्षीय दो सगे भाई परिजनों से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गए। बच्चों को घर से गायब देख परिजनों ने गैस प्लांट चौकी पहुंचे और पुलिस से ढूंढने की गुहार लगायी। नाबालिग बच्चों के गायब होने की जानकारी मिलने पर चौकी पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे रेल में सवार होकर भागने की फिराक में थे। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया।


