भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करें युवा – पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 23 जनवरी। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर स्थापना के दो वर्ष पूरे होने पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने परशुराम चौक पर राहगीरों को विशेष रूप से तैयार किए गए 11 हजार राम लड्डू वितरित किए गए। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान परशुराम चौक की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने पर भगवान परशुराम की विधिवत पूजा अर्चना भी की गई। आचार्य पंडित राकेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद दो वर्ष पूर्व 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। तभी से प्रति वर्ष श्री अखंड परशुराम अखाड़े की और से मंदिर स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए श्रद्धालुओं को राम मिठाई प्रसाद वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्सव का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना है, ताकि वे अपने जीवन में मर्यादा, सत्य और कर्तव्य का पालन करें। जब युवा श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करेंगे, तभी देश में रामराज्य का सपना साकार हो सकेगा।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि इस वर्ष भी गुरुजी कैटर्स के माध्यम से सवा पांच कुंतल विशेष राम मिठाई तैयार करवाई गई। विधायक मदन कौशिक समेत राहगीरों और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की सराहना की। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शो का अनुसरण करते हुए राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा अनुकरणीय योगदान कर रहा है।
इस अवसर पर बालकिशन शास्त्री, अभिषेक भारद्वाज, राकेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, प्रशासन शर्मा, अंकित, संजय, शिवाय, अभिषेक, बृजमोहन, विजय कुमार, प्रशांत शर्मा, कुलदीप शर्मा, चमन गिरी, स्वामी शुभम गिरी, डॉ. आरडी शर्मा, पवन कुमार और मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


