’विवि में श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त कर आरती गोस्वामी ने किया महाविद्यालय को गौरवान्वित-श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी’

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

‘बी.ए. का परीक्षाफल विश्वविद्यालय परीक्षाओं में रहा 98 प्रतिशत’

हरिद्वार 18 नवम्बर। एसएमजेएन पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा बी.ए. षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज की छात्रा आरती गोस्वामी पुत्री सुरेन्द्र गोस्वामी ने विश्वविद्यालय में श्रेष्ठता सूची में अंक (95.6 प्रतिशत) प्राप्त कर महाविद्यालय ही नहीं अपितु अपने माता-पिता और अपने जनपद हरिद्वार नाम भी गौरवान्वित किया है।

डाॅ. बत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में से हमारे महाविद्यालय की छात्रा ने सर्वाधिक अंक होने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। काॅलेज के अन्य छात्र-छात्राओं को भी कु. आरती गोस्वामी से प्रेरणा मिलेगी जिससे वे भी अपने माता-पिता व महाविद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि कोरोना काल रहने के बावजूद भी विश्वविद्यालय में हमारे महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 98 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय के 197 छात्र-छात्राओं ने बी.ए. षष्टम् सेमेस्टर की परीक्षा दी थी ।

जिसमें से आरती गोस्वामी पुत्री सुरेन्द्र गोस्वामी ने 9.56 सीजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान, शुभांगी कंधेला पुत्री राजीव कुमार ने 8.47 सीजीपीए प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा काजल उपाध्याय पुत्री नरेन्द्र उपाध्याय ने 8.2 सीजीपीए प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त मधु चैहान पुत्री अवधेश चैहान ने 7.59, नीलम पुत्री आनन्द किशोर ने 7.48, श्रेया पुत्री अजय शर्मा ने 7.47, अंजली पुत्री संजय कुमार ने 7.45 सीजीपीए प्राप्त करने वाले वाली विशिष्ट श्रेणी में सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध सचिव महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्य एवं काॅलेज स्टाफ को अपनी बधाई प्रेषित की। श्रीमहन्त ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आरती गोस्वामी ने विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरावान्वित किया है।

सभी मेधावी सफल विद्यार्थियों को डॉ एन के गर्ग, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ श्रीमती सरस्वती पाठक, डॉ नलिनी जैन, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल,डाॅ. विनीता चैहान, पंकज यादव, दिव्यांश शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डे, वेद प्रकाश चैहान, आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *