तनवीर
हरिद्वार, 7 दिसंबर। नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी को सट्टा पर्ची व नकदी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुरी में रेलवे पुलिया के नीचे सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे विजय कश्यप निवासी मंशा देवी रोड़ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से सट्टा पर्ची व नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और थाना सिडकुल पुलिस द्वारा लव कुश पुत्र वीरेंद्र निवासी रामनगर कॉलोनी रावली महदूद को सट्टा सामग्री व 2190 रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरेापी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।