विडियो :-टैक्सी मैक्सी ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन ने किया बंद का समर्थन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
अन्नदाता की बात सुने मोदी सरकार-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार, 8 दिसंबर। टैक्सी मैक्सी ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन ने किसानों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कृषि कानून वापस लेने की मांग की। इस दौरान श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी मौजूद रहे। उन्होनें ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कृषि कानून तत्काल वापस लेने की मांग की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि जल्दबाजी में लागू किए गए कृषि कानून किसान हित में नहीं है। कोरोना काल के चलते आनन फानन में लागू किए गए कानूनों को वापस लेने के लिए देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को किसानों की बात मानते हुए तीनों कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए। सचिव संजय शर्मा व कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों के रूख को समझना चाहिए।

कड़ी मेहनत कर देश का पेट भरने वाले किसान भीषण सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे आंदोलन कर रहे हैं। पूरा देश किसानों के समर्थन में है। ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तीनों को कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए। इकबाल सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन में ट्रैवल्स व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो गया है।

बार बार मांग करने के बावजूद सरकार कोई मदद देने को तैयार नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार दो साल का टैक्स माफ कर ट्रैवल्स व्यवसायियों को राहत प्रदान करे। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश के अन्नदाता की मांग को सर्वोपरि रखते हुए सरकार को तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। सर्वाधिक रोजगार कृषि क्षेत्र से ही उत्पन्न होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द किसान हितों में फैसला लेते हुए कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए। इस अवसर पर हरीश भाटिया, अवतार सिंह, पुष्पी सिंह, चंद्रकांत शर्मा, संजय गुप्ता, निमेष सिंह, गौरव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *