कमल खड़का
हरिद्वार, 25 अप्रैल। महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सरकार से एडवाइजरी जारी हुए बिना दुकान ना खोलें। लाॅकडाउन का पालन करें, अपवाहों पर ध्यान न देते हुए जिला प्रसाशन व पुलिस का सहयोग करें। व्यापारियों से अपील करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि जब तक सरकारी आदेश न आये तब तक अनावश्यक सामग्री की दुकानें जो लाॅकडाउन के दौरान प्रतिबंधित हैं, उन दुकानों को ना खोला जाए। आवश्यक सामाग्री की दुकानें खोले जाने का जो आदेश हुआ है, केवल वही दुकानें खोली जाएंगी।
जिस प्रकार आज अपवाहों के चलते कुछ व्यापारियों ने अनावश्यक समाग्री की दुकानें खोल दी थी। उस पर जिला प्रसाशन की ओर से अवगत करवाया गया है कि कोई ऐसा आदेश हरिद्वार जिले के लिए नही आया है। इसलिए अपवाहों पर ध्यान न देते हुए पूर्व की भांति संयम का पालन करते हुए सरकारी एडवाइजरी का पालन करें। सुनील सेठी ने कहा कि 1 महीना व्यापार बन्द रहने ओर सरकार की तरफ से कोई मदद न मिलने की वजह से व्यापारी परेशान हैं। लेकिन कोरोना से जंग जीतने के लिए तथा देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए इस समय देशहित में धैर्य और संयम ही व्यपारियो की पूंजी है।
इसलिए लाॅकडाउन का पालन करते हुए बिना किसी सरकारी आदेश के कोई भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान न खोले। सीओ सिटी अभय सिंह ने भी व्यापारियों से सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का बिना दुकानें नहीं खोलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने की छूट सवेरे सात बजे से एक बजे तक दी गयी है। सोशल मीडिया पर बाजार खुलने जो अफवाहें चल रही हैं। उन पर कतई ध्यान ना दें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।